उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. युवक से लेकर युवतियां भी अब अलग-अलग क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. उत्तराखंड में हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें उत्तराखंड की बेटियों ने खूब नाम कमाया है.आज हम उत्तराखंड की ऐसी ही बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं. बता दें कि उन्होंने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.
हम बात कर रहे हैं उत्तराखण्ड की बबीता जोशी की. बबीता मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गौलचौरा गांव की निवासी हैं. जिनका चयन हाल ही में उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड में हुआ है.
बबीता की इस उपलब्धि उनके परिवारजन फूले नहीं समा रहे हैं. लोगों ने खूब बधाइयां दे रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गौलचौरा निवासी कैलाश चन्द्र जोशी की बेटी बबीता जोशी का चयन उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड के पदों पर हुआ है.
बबीता ने पुलिस कांस्टेबल को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड पुलिस में अपनी जॉइनिंग दे दी है इन दिनों उनकी ट्रेनिंग चल रही है. बबीता ने बताया कि उनके इस उपलब्धि को पाने के पीछे उनके माता-पिता और गुरुजनों का हाथ है.