बीते रविवार को पौड़ी जिले के पौड़ी देहलचौरी मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास हुए बस हादसे ने सबको झकझोर दिया इस दर्दनाक बस हादसे में नवविवाहिता समेत 6 लोगों की मौत हो गई। और जो लोग इस बस हादसे में घायल हुए उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
आपको बता दे बीते रविवार को पौड़ी जिले के पौड़ी देहलचौरी मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास शाम 4 बजे 28 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में नवविवाहिता समेत 6 लोगों की मौत हो गई। ओर घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
आपको बता दे इस दर्दनाक हादसे में डोभा गांव की नव विवाहिता 25 वर्षीय सुनीता भी थी। सुनीता की शादी हालही में 5 दिसंबर को हुई थी। सुनीता की शादी की अभी एक महीना भी नहीं हुई था कि इस दर्दनाक हादसे में सुनीता की जान चली गई। जिसके बाद से सुनीता के परिवार में मातम पसरा हुआ हैं।