बरात की आतिशबाजी से जंगल में लगी आग, ग्रामीणों ने समय से बुझाई

0
2
Fireworks from a wedding procession caused a forest fire, villagers extinguished it in time.
Fireworks from a wedding procession caused a forest fire, villagers extinguished it in time.
Advertisement

तल्ला नागपुर क्षेत्र के भटवाड़ी गांव में रविवार दोपहर बरात के स्वागत के दौरान की गई आतिशबाजी से जंगल में आग लग गई। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया जिससे किसी बड़े हादसे को टाला जा सका। घटना रविवार की है। एक बरात भटवाड़ी गांव में प्रवेश कर रही थी। बरात के स्वागत के दौरान बरातियों ने जमकर आतिशबाज़ी की।

आतिशबाजी की चिंगारी पास में रखी सूखी घास पर जा गिरी जिससे आग भड़क उठी और कुछ ही देर में जंगल की ओर फैलने लगी। स्थिति गंभीर होती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से आग बुझाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि थोड़ी देर हो जाती तो आग बड़े क्षेत्र में फैल सकती थी। समाजसेवी रणवीर सिंह ने कहा कि विवाह समारोहों में आतिशबाजी आम हो चुकी है लेकिन इस पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है ताकि ऐसे शुभ अवसरों पर कोई अप्रिय घटना न हो। घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here