उत्तराखण्ड: यहां फौजी ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया

0
123
Uttarakhand: Here the soldier shot his wife, then shot himself

ऋषिकेश: डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां थाना रानीपोखरी के इठराना मार्ग में एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले पत्नी को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी उड़ा लिया। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल जांच में जुट गया है।घटना गुरुवार सुबह नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल और आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया।

सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने बताया की मृतक सेना से आर्नरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त था। मृतक की पहचान बृजेश कृषाली उर्फ बृजी (58) और उनकी पत्नी का नाम कुसुम कृषाली (55) के रूप में हुई। पूर्व फौजी ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी उसके बाद स्वयं को गोली मारी। गृह क्लेश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पूछताछ में पता चला है कि कई दिनों से गुमसुम रहता था। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here