अंकिता भंडारी की हत्या की एसआईटी की जांच लगभग पूरी हो चुकी है ।ऐसे में एसआईटी ने चार्जशीट 90 फीसदी के स्तर पर पेश की है और इसे दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।खबरों के मुताबिक पुलिस विभाग ने लिखित में अनुरोध किया है कि सरकार अंकिता की हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में निपटाए
इसी बीच अंकिता की डीएनए रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें अंकिता का सेब टेस्ट कराया गया है जिसमें पता चला है कि अंकिता के साथ कोई भी दुष्कर्म नहीं किया गया है अभी पूरी रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई है किंतु प्राथमिक रिपोर्ट में यह दर्ज है कि अंकिता के साथ दुष्कर्म नहीं किया गया है।
बता दें कि अंकिता 18 सितम्बर को रिसॉर्ट से गायब हुई थी जिसके बाद मामला राजस्व पुलिस को दिया गया था लेकिन जब कोई मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो यह मामला लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सौंप दिया गया जिसके बाद मामले में कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने पुलकित आर्य समेत दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया पुलकित आर्य और उसके दो अन्य कर्मचारियों ने अंकिता को धक्का देकर ऋषिकेश जिला नहर में धकेल दिया था जिसके बाद अंकिता की मौत हो गई थी वही संपूर्ण मामले को लेकर उत्तराखंड में अभी भी आक्रोश जारी है सीएम धामी द्वारा परिवार को आश्वासन दिलाया गया कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।