मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार को एक टिफिन बॉक्स उल्टा रखकर पटाखा फोड़ने से स्टील के टुकड़े शरीर में घुसने से 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। बता दें कि भाऊगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि घटना करजू गांव की है जब लड़की अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रही थी.
युवती ने एक स्टील के टिफिन-बॉक्स को ‘सुतली बम’ के ऊपर स्टील का बर्तन रख कर उल्टा जलाकर रख दिया। हालांकि, जैसे ही पटाखा फटा, उसने स्टील के बक्से को टुकड़ों में तोड़ दिया और उसके छींटे पेट सहित उसके शरीर में घुस गए जिसके बाद युवती की हालात बिगड़ने लगी उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
बता दे कि मृतका का नाम टीना है टीना की उम्र महज़ 20 वर्ष की थी वह फार्मेसी कर रही थी वह दिवाली पर अपने घर में गोवर्धन पूजा के बाद पटाखे फोड़ रही थी बता दे कि टीना अपने छोटे भाई की पटाखे फोड़ते हुए वीडियो बना रही थी उसके छोटे भाई ने एक हम स्टील के बर्तन के नीचे रख दिया लेकिन जब बम फूटा दो स्टील के बर्तन का टूटा हुआ हिस्सा टीना के पेट में लग गया जिसके बाद टीना वहीं पर गिर गई इसके बाद परिजन टीना को अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।