सेना के जवान को थाने के अंदर बेरहमी से पीटा, SP दफ़्तर में हंगामा

0
745
Army jawan brutally beaten inside police station
Army jawan brutally beaten inside police station (Image Credit: Social Media)

रायबरेली। चार पहिया गाड़ी के दस्तावेज खोने पर रिपोर्ट दर्ज कराने भदोखर थाने गए सेना के जवान की पिटाई कर दी गई। साथ ही उसके साथ गालीगलौज की गई। पिटाई सेे जवान केे सिर, कान समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई। पीड़ित जवान मंगलवार को परिवार के साथ एसपी दफ्तर पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। एसपी ने प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं।

भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे रघुबीर मजरे सरायं दामू निवासी हरिशंकर यादव ने एसपी को बताया कि उसकेे चार पहिया वाहन के दस्तावेज कहीं गिर गए थे। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने वह 14 जनवरी को थाने गया था। इस दौरान वहां पर तैनात दीवान, दरोगा ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की।

पीड़ित जवान ने प्रकरण की जांच कराकर मामले में कार्रवाई की जाए। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि भदोखर क्षेत्र के ही भखवारा गांव निवासी हरिकेश लोध ने 14 जनवरी को थाने मेें तहरीर दी थी कि सेना के जवान ने बाइक से उसे टक्कर मार दिया है। इससे वह घायल हो गया है। हरिकेश की शिकायत पर जवान को थाने पर बुलाया गया था। पूछताछ के बाद जवान को घर जानेे दिया गया था। यदि जांच में जवान के साथ मारपीट की बात सामने आती है तो कार्रवाई होगी।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here