सेक्स के लिए भाभी को फोर्स करता था देवर, भाभी ने दे दी मौत तो परिवारवालों ने जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया

0
3188
Bhabhi ne devar ki hatya kar di
Bhabhi ne devar ki hatya kar di (Image Credit: Social Media)

तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद (Mahmudabad) जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला को चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में परेड कराई गई. महिला ने दो लोगों से अपने देवर की हत्या करवा दी.

दरअसल इस महिला पर इसके ससुराल वालों ने उनके छोटे बेटे की हत्या के आरोप लगाए. जिसके बाद गांववालों ने ये फैसला किया कि इसे सजा के तौर पर पूरे गांव में जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया जाएगा. इस कहानी की हकीकत जब हमने जानने की कोशिश की तो बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई।

इस महिला के पति की करीब 6 साल पहले मौत हो गई थी. उसके बाद से ही इसका देवर इसे परेशान करता था। वो महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था. महिला नहीं मानती थी तो उसके साथ जोर जबरदस्ती करता था. अक्सर वो अपनी भाभी से सेक्स की डिमांड करता.

महिला का कहना है कि इस बात से परेशान होकर आखिरकार उसने दो लोगों के साथ मिलकर अपने देवर की हत्या करवा दी और लाश को पास ही खेत में गाड़ दिया.महिला ने ली देवर की जानकुछ दिन से राजू नाम का इस महिला का देवर घर से गायब था. परिवारवालों ने उसे खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला.

दो दिन पहले उसकी लाश पास ही खेत से बरामद हुई. परिवारवालों का शक उसकी भाभी पर ही था. शक के आधार पर ही उन्होंने महिला को जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाने का तुगलकी फरमान सुनाया. पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो महिला को गांववालों के बीच से छुड़वाया गया. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here