मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नशे में धुत एक कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस रौंगटे खड़े कर देने वाले हादसे में एक हेड कांस्टेबल का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है।
रायसेन से आया दर्दनाक वीडियो.. नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों को रौंदा. एक की मौत .. @ABPNews @vivekbajpai84 @DGP_MP pic.twitter.com/JyyLu2Q5OF
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) February 14, 2023
हालांकि, हादसे में एक और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि, मौके पर खड़े क और पुलिसकर्मी समेत कुछ स्थानीय लोग बाल – बाल बचे हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कार सवार तीन युवकों गरिफ्तार करते हुए उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले बरेली थाने में पदस्थ एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव और आरक्षक हरिसिंह रात के समय थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान टॉकीज चौराहे पर रात करीब 1:30 बजे भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार, जिसका नंबर MP 04 EA 5684 है। पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए चौराहे पर लगे खंभे से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि, कार की चपेट में आए पुलिसकर्मी उछलकर दूर जा गिरे।
हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव का मौके पर ही एक पैर कटकर अलग हो गया। आरक्षक हरिसिंह और राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एक अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान राजेन्द्र यादव की मौत हो गई।
मामले को लेकर रायसेन एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि, कार में तीन युवक सवार थे, जो काफी नशे में धुत थे। फिलहाल, तीनों कार सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ चल रही है।