आज जहां कहीं पहाड़ी माता-पिता बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए शहर की स्कूलों पर ज्यादा विश्वास कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. वही इस पलायन की वजह पर गहरा वार करते हुए एक खबर सामने आई है. उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदर्श राजकीय विद्यालय की है.
जहां के 22 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में हुआ है जो कि विद्यालय ही नहीं पूरे देश के लिए गर्व की बात है. 8 नवंबर 2023 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर में सैनिक स्कूल की कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी. अभी हाल ही में एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसमें बागेश्वर जिले के कपकोट के आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चों ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए क्वालीफाई किया है. अब स्कूलवार मेरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तिथि जारी होगी. इस संदर्भ में महानिदेशक विद्यालय शिक्षा वंशीधर तिवारी ने विद्यालय के क्वालिफाइड छात्रों और अध्यापकों को शुभकामनाएं दी.
शिक्षा वंशीधर तिवारी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक केडी शर्मा और समस्त शिक्षक पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. इस गौरवपूर्ण मामले को देखते हुए बच्चों अध्यापकों व विद्यालय की जितनी सराहना की जाए वह कम ही है और बच्चों की शिक्षा के लिए पलायन कर रहे माता-पिता के लिए एक सबक भी है.