उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हादसे होते ही जा रहे हैं और उसमें होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी ही एक हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले से सामने आ रही है. तब तक हाल तहसील में मंगलवार 11 अप्रैल को एक बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा हो गया.
जिसमें 2 युवाओं की आंख से झुलसने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि वह दो युवा अपने दोस्त की शादी में दिल्ली से आए थे. कपड़ों के हवाले से पता चला है कि कुलदीप पुत्र दीनदयाल जिनकी आयु 28 वर्ष है और विकास पुत्र महिपाल सिंह जिनकी उम्र 23 वर्ष है. दोनों युवा अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए 3 दिन पहले ही अपने कुंडली गांव की ओर आ रहे थे. मगर कुंडली गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर वन पंचायत की भूमि से लगे चीड़ के जंगल में आग लगी हुई थी.
जिसे बुझाने की कोशिश करते हुए वहां इस हादसे का शिकार हो गए. यहां के लोगों ने जब उन दोनों को झुलसा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सतपुली के एसडीएम संदीप कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी राजस्व प्रशासन को दी थी. आग की चपेट में आने से कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास की हालत बहुत ज्यादा खराब थी.
जिनको पोखरा अस्पताल लेकर जाया गया. इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने इन्हें रेफर कर दिया. रेफर सेंटर की तरफ जाते वक्त बीच रास्ते में ही विकास ने भी दम तोड़ दिया. राजस्व पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे की जांच तहसीलदार को सौंप दी गई है और जब राजस्व टीम की जांच पूरी हो जाएगी उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.