जैसे कि सभी लोग जानते हैं कि बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु से कुन्नूर में जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था जिसमें जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की जान चली गई। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना की काफी समय से जांच की जा रही थी।
जैसे कि कुछ समय पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया था कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कुनूर मे हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के पूरे हादसे की तीनों सेनाओं द्वारा जांच की जा रही है।
हेलीकॉप्टर से मिले ब्लैक बॉक्स से जो जानकारी मिली थी उससे संबंधित पूरी जानकारी इकट्ठी की गई है। और इस दुर्घटना से संबंधित संपूर्ण रिपोर्ट तीनों सेनाओं के द्वारा अब पूरी कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट 31 दिसंबर को सरकार को सौंपी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जांच दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं वह इसमें ब्रिगेड रैंक के दो नौसेना के अधिकारी भी शामिल हैं।