निखिल अग्रवाल/ मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक थल सेना के लॉन्स नायक ने हनी ट्रैप का शिकार होने का आरोप लगाया है. shaadi.com के जरिए उसकी दोस्ती एक भारती भंडारी नाम की युवती से हुई और इसके बाद दोनों की वीडियो कॉल पर बात भी होने लगी. जवान का आरोप है कि न्यूड फोटो वीडियो के जरिये ब्लैकमेल किया गया और लाखों रुपए ठग लिए गए. सेना में लांस नायक के पद पर तैनात जवान अपनी शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचा.
दरअसल मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाला जवान भूपेंद्र रावत थल सेना में लांस नायक पद पर तैनात है, उन्होंने बताया कि पिता के कहने पर उन्होंने वर्ष 2019 में shaadi.com की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया. इसके बाद उनकी दोस्ती एक भारती भंडारी नाम की युवती से हुई. दोनों की व्हाट्सएप पर बातें होने लगी जवान का आरोप है कि युवती और उसके साथियों ने उसकी नग्न अवस्था में फोटो क्लिक कर लिया और इसके बाद जवान को ब्लैकमेल करने लगे.
https://youtu.be/Vr9hw1a4YAo?si=WRJALrjaiRVXHixu
उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे और उससे लाखों रुपए ठग लिए और ब्लैकमेल कर उससे शादी की गई और अब उसको मुकदमा लिखवाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है, अब वह उसकी शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे हैं.
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं इस मामले में मेरठ की एसपी देहात कमलेश बहादुर की माने तो लांस नायक के पद पर तैनात शख्स ने shaadi.com से उन्होंने शादी की थी और उसके बाद उनका विवाद हुआ तो पत्नी छोड़ कर चली गई. इस संबंध में उन्होंने एक प्रार्थना पत्र भी दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है