केरल में सेना के जवान पर जानलेवा हमला, बेरहमी से पिटाई के बाद पीठ पर लिखा ‘PFI’

0
1587
Deadly attack on army soldier in Kerala, 'PFI' written on his back after being brutally beaten
Deadly attack on army soldier in Kerala, 'PFI' written on his back after being brutally beaten

केरल के कोल्लम जिले में भारतीय सेना के एक जवान पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। इसके साथ ही पीठ पर पेंट से ‘पीएफआई’ लिख दिया। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। गौरतलब है कि पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में है। कडक्कल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। अधिकारी के अनुसार रिपोर्टों में शाइन कुमार के रूप में पहचाना गया छह लोग उसे जबरन उसके घर से ले गए थे और कडक्कल में निकटवर्ती रबर के जंगल में उस पर हमला किया था।

 

सेना के जवान शाइन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि रविवार रात कडक्कल में उनके घर के बगल में रबर के जंगल में छह लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया। उन्होंने उसके हाथ टेप से बांध दिए और उसकी पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया। कडक्कल पुलिस ने शाइन कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया।

 

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को केरल में प्रतिबंधित इस्लामी संगठन के पूर्व सदस्यों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। प्रतिबंधित संगठन के लिए धन के कथित स्रोत का पता लगाने के लिए एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू की गई। केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत पीएफआई को ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया था और उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here