युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्नीवीर योजना में बड़े बदलाव की तैयारी, 50% जवान होंगे स्थाई

0
1237
Good news for the youth, preparations for big changes in Agniveer scheme, 50% of the youth will be permanent...
Good news for the youth, preparations for big changes in Agniveer scheme, 50% of the youth will be permanent...

भारतीय सेना में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही है. साल 2022 में भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए लागू की गई अग्निवीर योजना में सरकार बड़े बदलाव कर सकती है. प्राप्त हो रही जानकारी से यहां पता चल रहा है कि सेवा में स्थाई होने वाले जवानों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है. मगर फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मौजूदा प्रावधान के तहत अग्नि वीर योजना में भर्ती हुए जवानों में से 25 फ़ीसदी को ही प्रशिक्षण के बाद स्थाई किया जाना है. इसके बाद अब रक्षा मंत्रालय अग्निवीर में स्थाई किए जाने वाले प्रतिशत को 25 से 50% करने पर गंभीर विचार कर रहे हैं.

पिछले साल लागू हुई अग्निवीर योजना के तहत जवानों को सिर्फ 4 साल के लिए नियुक्त किया जाता है जिनमें से 75% जवानों को एक तय राशि देकर सेवानिवृत्ति किया जाता है. भारत की तीनों सेनाओ थल जल और नाव में अग्नि वीर योजना की यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. अग्नि वीर का पहला बैच तीनों ही सेनाओ में आ चुका है.

सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि सेनाओ की ओर से योजना में सुधारो को लेकर अनेक सुझाव दिए जा रहे हैं. खास तौर पर नौसेना और वायु सेवा का यह कहना है कि 4 साल प्रशिक्षण देने के बाद 75% अग्निवीरों को घर भेजने से उनको ही नुकसान है. क्योंकि जैसे ही वहां तकनीकी कार्यों में अच्छे हो जाएंगे तब तक उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

क्योंकि नौसेना और वायु सेवा में ज्यादातर सैनिक तकनीकी कार्य ही करते हैं. थल सेवा में भी ज्यादातर शाखों में सैनिकों को तकनीकी कार्य ही करना होता है. इस बारे में सरकारी सूत्रों का यह कहना है कि इन सुझावों पर विचार किया जा रहा है. अभी पहले बैच को भी सिर्फ एक ही साल हुआ है तो सरकार के पास इन सुझावों पर विचार करने के लिए अभी वक्त है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here