यूपी के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस शख्स का नाम अबदुल्ला पठान है। ये यूट्यूब पर वीडियो बनाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की वर्दी पहनकर रोब दिखाते हुए बाउंसर के साथ पुलिस इंस्पेक्टर बनकर घूमता है और यूट्यूब पर वह वीडियो अपलोड करता है।
बाउंसर के साथ पुलिस इंस्पेक्टर
जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस के पास वीडियो पहुंची जिसके चलते अब्दुल्ला पठान पर कुंदरकी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल अब्दुल्ला पठान एक YOUTUBER है जो की यूट्यूब चैनल पर आए दिन ऐसी ही वीडियो अपलोड करता है। बॉडी बिल्डिंग से लेकर अपनी दवा खाने की वीडियो वह पोस्ट देखे जा सकते हैं।
https://twitter.com/ManojSh28986262/status/1717864350461870361?s=19
फंस गया यूट्यूबर अबदुल्ला पठान
इस वीडियो में अबदुल्ला पुलिस वर्दी में होते हुए अपनी ताकत दिखा रहा हैं और नारियल अपने हाथों से तोड़ रहा है साथ ही साथ बाउंसरों के साथ पुलिस की वर्दी में रोब दिखाते हुए वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होती पुलिस ने थाना कुंदरकी में आरोपी अब्दुल्ला पठान के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे कार्रवाई की जा रही है।