यहां मंदिर में बली के दौरान काट दी पकड़ने वाले की गर्दन, आरोपी गिरफतार…

0
696
During the sacrifice in the temple, the neck of the catcher was cut off instead of the goat, the accused was arrested.
सांकेतिक फ़ोटो

आंध्रप्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही हैं जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है की यह एक मंदिर में बकरे की बलि दी जा रही थी।

लेकिन बली के दौरान शख्स ने बकरे की जगह उसको पड़ने वाले की गर्दन काट दी बताया जा रहा है की बलि देने वाला व्यक्ति नशे में धुत था और इस वजह से उसने बकरे की जगह उसको पकड़ने वाले की गर्दन पर चला दिया।

पुलिस ने आरोपी वयक्ति को गिरफ्तार कर लिए है। आपको बता दे ये मामला आंध्रप्रदेश चित्तूर के वलसापल्ले में यल्लमा मंदिर का है । जहां सक्रांति के दिन बली का आयोजन किया गया था। बली के दौरान सुरेश ने बकरे को पकड़ा था। और चलापथी बकरे की बलि दे रहा था।

चलापथी शराब के नशे में धुत था जिसके कारण चलापथी ने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन पर बार कर दिया। जिसके बाद सुरेश को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here