उत्तराखंड: बहु के प्रेमी को बहु के कमरे से बाहर आता देखना सास को पड़ा भारी, चली गई जिंदगी

0
5
daughter in law and her lover arrested in pauri garhwal
daughter in law and her lover arrested in pauri garhwal
Advertisement

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण में बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थलीसैंण में हुई इस घटना से चैत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को अंजलि देवी का जन्मदिन था। ओर रात को अंजलि देवी का प्रेमी दीपक कुमार जो कि उसके पड़ोस में ही रहता था और अंजलि का जन्मदिन मनाने देर रात उसके घर आया। ओर बेकोफ होकर रात को अंजलि के कमरे में उसका जन्मदिन मनाया।

जन्मदिन मनाने के बाद अंजलि का प्रेमी दीपक जब घर लौट रहा था तो घर लौटते वक्त उसको अंजलि की सास सुरेशी देवी ने देख लिया। बहु के कमरे दे दीपक को निकलते हुए देख सास ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से अंजलि और उसके प्रेमी दीपक दोनों ने मिलकर सुरेशी देवी का मुंह और गाला दबाकर ओर सिर पर ईट मारकर सास को मौत के घाट उतार दिया।

जिसके बाद पुलिस आई और संदिग्ध रूप से बुजुर्ग महिला ही हत्या की जांच करी। पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई और अंजलि से सख्ती से पूछताछ करी तो पुलिस को उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चला जिसमें अंजलि ने डर के मारे पूरा सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने अंजलि और उसके प्रेमी को गिरफ्त कर लिया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here