उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण में बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थलीसैंण में हुई इस घटना से चैत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को अंजलि देवी का जन्मदिन था। ओर रात को अंजलि देवी का प्रेमी दीपक कुमार जो कि उसके पड़ोस में ही रहता था और अंजलि का जन्मदिन मनाने देर रात उसके घर आया। ओर बेकोफ होकर रात को अंजलि के कमरे में उसका जन्मदिन मनाया।
जन्मदिन मनाने के बाद अंजलि का प्रेमी दीपक जब घर लौट रहा था तो घर लौटते वक्त उसको अंजलि की सास सुरेशी देवी ने देख लिया। बहु के कमरे दे दीपक को निकलते हुए देख सास ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से अंजलि और उसके प्रेमी दीपक दोनों ने मिलकर सुरेशी देवी का मुंह और गाला दबाकर ओर सिर पर ईट मारकर सास को मौत के घाट उतार दिया।
जिसके बाद पुलिस आई और संदिग्ध रूप से बुजुर्ग महिला ही हत्या की जांच करी। पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई और अंजलि से सख्ती से पूछताछ करी तो पुलिस को उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चला जिसमें अंजलि ने डर के मारे पूरा सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने अंजलि और उसके प्रेमी को गिरफ्त कर लिया।