हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबा युवक, मच गई अफरा-तफरी; तलाश जारी

0
30
A young man drowned in Ganga during Ganpati immersion in Haridwar, chaos ensued; search continues
A young man drowned in Ganga during Ganpati immersion in Haridwar, chaos ensued; search continues

कनखल क्षेत्र में मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। देखते ही देखते वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। अंधेरा होने के कारण देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। आज फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास रहने वाले निखिल गुप्ता(38) गणेश विसर्जन में शामिल हुए थे। राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक गंगा की धारा में बह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से वह कुछ ही मिनटों में वह आंखों से ओझल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च अभियान चलाया। हालांकि तेज धारा और अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गोताखोर लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here