गुच्चुपानी में तमसा नदी का रौद्र रूप, सबसे बड़ा कैफे और गेमिंग जोन बहे

0
1
Tamsa river's furious form in Guchhupani, biggest cafe and gaming zone washed away
Tamsa river's furious form in Guchhupani, biggest cafe and gaming zone washed away

गुच्चुपानी में तमसा नदी का विकराल रूप 12 वर्ष पुराना सबसे बड़ा ‘राबर्स कैव कैफे’ और ‘गेमिंग जोन’ में रखा सामान को बहाकर ले गई। सुबह जब संचालक और उनके कर्मचारी पहुंचे तो कुछ ही सामान बचा था। इसलिए इधर-उधर ढूंढ़ते रहे। नदी के तेज बहाव से कैफे की छत भी तिरछी हो गई। साथ ही कैफे की दीवार, रैलिंग के साथ ही खाने-पीने का सामान और खेल सामग्री सभी बह गया।

मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने भी यहां की स्थिति को जाना और यहां आने वाले लोगों को बाहर गेट पर ही रोक दिया। जो भी कैफे का सामान बचा हुआ था, उसे कर्मचारी वाहनों में भरकर वापस लौटने लगे। गुच्चुपानी में गेट के भीतर तकरीबन 10 से 11 कैफे हैं, लेकिन ‘राबर्स कैव कैफे’ नदी के बीचों-बीच है। यही वजह रही कि इसे कैफे के साथ ही इसी परिसर में और ‘गेमिंग जोन’ को भी नुकसान पहुंचा। यहां पर रास्ता बन रहा था, वह अधिकांश धंस गया। स्रोत के पानी के लिए जाने वाला भी बह गया, सामान रखने के लिए रखे लाकर भी बह गए और कुछ क्षतिग्रस्त हो गए। संचालकों का कहना था कि उन्होंने कभी भी पानी का इस तरह बहाव नहीं देखा।

राबर्स कैव कैफे के संचालक नवीन जायसवाल ने बताया, मैं पांच वर्ष से यह कैफे संचालित कर रहा हूं। यहां सात कर्मचारी भी कार्य करते हैं। सोमवार शाम को ऐसा नहीं लग रहा था कि पानी बढ़ेगा। फिर अचानक से रात को पता चला कि पानी का बहाव बहुत तेज आया। सुबह पहुंचे तो सबकुछ बर्बाद हो चुका था। फ्रीज, फ्रीजर, कुर्सी-मेज, बैंच, बर्तन, खाने का सामान, सिलिंडर सब कुछ बह गया। एकाएक यह क्या हो गया कुछ समझ नहीं आ रहा है। गेमि‍ंग जोन संचालक मोहम्‍मद फैजान ने बताया, किसी तरह से यहां पर बच्चों के लिए गेमिंग जोन खोला था। काम सीजन में काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन नदी के बहाव ने सकुछ खत्म कर दिया। झूला, इलेक्ट्रिक कार व बाइक, जंपिंग गेम, सब कुछ बह गए। परिवार का आर्थिक का जरिया यही था, लेकिन आगे क्या होगा? इसी वजह से परेशान हैं। क्योंकि नुकसान की भरपाई कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here