टिहरी झील में चल रहे Water Sports का समापन, सीएम धामी ने कहा- चार साल में प्रदेश में बढ़ा पर्यटन का ग्राफ

0
2
Water sports being conducted at Tehri Lake conclude, CM Dhami said – tourism graph has increased in the state in four years
Water sports being conducted at Tehri Lake conclude, CM Dhami said – tourism graph has increased in the state in four years
Advertisement

टिहरी झील में चल रही इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में चार वर्ष में पर्यटन का ग्राफ बढ़ा है। इस दौरान उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

रविवार को टिहरी गढ़वाल में टीएचडीसी की ओर से आयोजित इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप-2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान सीएम धाीम ने कहा कि टिहरी झील वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का ग्लोबल हब बन रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए पर्यटन आधारित रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं। कहा पर्यटन सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से तेजी पकड़ रहा है। कहा चार साल में प्रदेश में पर्यटन का ग्राफ बढ़ा है। कहा साहसिक और विंटर टूरिज्म के न्यू डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड की वैश्विक पहचान बढ़ रही।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here