खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़ा एक्शन लिया है। अमृतपाल और उसके 6 साथियों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथियों के पास से कई हथियार भी मिले हैं। स्थिति को देखते हुए पंजाब के कई इलाके में रविवार (19 मार्च 2023) तक के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
Great work Punjab Police👏👏.
Such people should be behind the bars. A Big cross to #Khalistan. We are happy with our Punjab & we won't let anyone divide it. Learn to live with peace or else go back to Dubai #AmritpalSingh #PunjabPolice pic.twitter.com/ewqJVlsWKR— Tushar_Dawra (@DawraTushar) March 18, 2023
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ जा रहा था। इसी दौरान पंजाब पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पंजाब पुलिस के कई थानों की पुलिस उसके पीछे लग गई। लगभग डेढ़ घंटे तक पीछा करने के बाद अमृतपाल को जालंधर के पास मैहतपुर के पास पकड़ लिया गया। हालाँकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में उसके भाग निकलने की बात कही जा रही है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच समेत कई मामले दर्ज हैं।
https://twitter.com/spavitra277/status/1637041498121441281?t=JqqPJQE8CUoWIS_BqbPWjw&s=19
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा की तरफ जा रहा था। उसके काफिले में तीन गाड़ियाँ शामिल थीं। पुलिस ने काफिले का पीछा कर 2 गाड़ियों को जब्त कर उनमें सवार अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अमृतपाल उस वक्त भागने में कामयाब रहा।
Punjab News #LIVE Updates: #AmritpalSingh Arrested After High-Speed Chase, Internet Shut in Punjabhttps://t.co/ua5CuSBv55
— News18.com (@news18dotcom) March 18, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद पुलिस की लगभग 100 से गाड़ियाँ अमृतपाल और उसके दूसरे साथियों का पीछा करने लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है। हिरासत में लिए गए अमृतपाल के साथियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। अमृतपाल के खिलाफ जारी एक्शन के बीच कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद किए जाने की भी खबर है।
पंजाब पुलिस ने लोगों से फेक न्यूज नहीं फैलाने की अपील की है। पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार या अभद्र भाषा न फैलाएँ।
बता कें कि 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल के एक करीबी की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान समर्थकों ने अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। अमृतपाल ने मीडिया के सामने आकर पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम दिया था, जिसके कुछ ही घंटों के भीतर उसके साथी लवप्रीत को पुलिस ने छोड़ दिया था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कुछ दिन पहले ही अमृतपाल के साथी गुरिंदर सिंह को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब वह देश छोड़कर लंदन भागने की कोशिश कर रहा था। उसे गुरु रामदास एयरपोर्ट से पकड़ा गया था।