रायपुर:- आईपीएस अंकित शर्मा का एक वीडियो इंटेरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे आईपीएस अंकित शर्मा नवरात्रि पर्व पर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और अफसर के साथ नाचती नज़र आई। इस वीडियो को लोगो ने काफी पसंद किया।
कौन है आईपीएस अंकित शर्मा
25 जून 1999 को अंकिता शर्मा का जन्म छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाला व्यापारी राकेश शर्मा और उनकी पत्नी सविता शर्मा के घर हुआ। तीन बहनों में सबसे बड़ी बहन थी अंकिता शर्मा। यूपीएससी एग्जाम में तीन बार कोशिश करने के बाद वर्ष 2018 में 203वी रैंक पर आई। इन्हें होम कैडर छत्तीसगढ़ में ही मिला। इसके बाद 19 अक्टूबर 2020 में रायपुर में आज़ाद चौक शहर पुलिस अधीक्षक पद पर लगी। अब इनका बस्तर ट्रांसफर हो गया है।
सेन्टर में करवाती थी यूपीएससी
अंकित शर्मा आईपीएस बनने के बाद युवाओं को कोचिंग देती है। लॉकडाउन से पहले अंकिता शर्मा रायपुर में सीएसपी कार्यालय में हर रविवार को यूपीएससी के सौ युवाओं को कोचिंग देती है।
बस्तर दशहरा… #नवरात्रि और उसपर माता रानी का भजन.. @bastar_police भी अपने आप को नही रोक पाई थिरकने से… @ipsvijrk @ankidurg @BastarDiary pic.twitter.com/PjBpCn2CeZ
— Sumit Sengar (@SumitSengar1979) October 15, 2021