पहाड़ में भयानक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवान शहीद

0
4520
Army truck falls into gorge in Sikkim, 16 soldiers killed
Army truck falls into gorge in Sikkim, 16 soldiers killed
Advertisement

सिक्किम के जेमा इलाके में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में आर्मी के 16 जवानों की मौत हो गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. सेना के 4 जवानों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है.

सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां शुक्रवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई है, जिससे 16 आर्मी के जवानों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर भीड़ जुट गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में हुआ.

जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे. ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और वाहन नीचे खाई में जा गिरा.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अफसर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया. बताते हैं कि 4 घायल जवानों को रेस्क्यू कर निकाला गया. जबकि तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here