बैंक में लूट की कोशिश, लुटेरों ने कैशियर को मारी गोली, भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा, एक फरार

0
6
Attempt to rob a bank, robbers shot cashier, mob caught hold of one accused and beat him severely, one absconding
Attempt to rob a bank, robbers shot cashier, mob caught hold of one accused and beat him severely, one absconding

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जोशी मार्ग झोटवाड़ा इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अंदर दो बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग में बैंक कैशियर घायल हुआ है. एक बदमाश को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया है.। वहीं दूसरा फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए जयपुर में पुलिस ने नाकाबंदी की है.

 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दस बजे हथियारबंद बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूट का प्रयास किया. नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर बैंक में घुसे और कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया. बैंक में मौजूद कैशियर ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा के जोशी मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक है. रोज की तरह शुक्रवार सुबह 10 बजे बैंक खुला था, कुछ देर बाद नकाबपोश बदमाश पिस्तौल लेकर बैंक में घुस गए और लूट करने के लिए कर्मचारियों को धमकाने लगे. कैशियर ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज से बैंक के अंदर और बाहर अफरा-तफरी मच गई. लोग बैंक के पास जमा होने लगे. वहीं कर्मचारी को लहूलुहान हालत में देखकर बदमाशों ने बाहर की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन एक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. दूसरा बदमाश बचकर भाग गया, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है.

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here