मुंबई में सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या, खुद की AK47 से मारी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच

0
2016
CISF jawan commits suicide in Mumbai, shoots himself with AK47, police starts investigation
CISF jawan commits suicide in Mumbai, shoots himself with AK47, police starts investigation
Advertisement

मुंबई के बीकेसी इलाके में स्थित जियो गार्डन के पास एक बुरा हादसा देखने को मिला है। यहां एक सीआईएसएफ के जवान ने खुद की गोली मारकर हत्या कर ली है। सूत्रों के मुताबिक सिपाही का नाम मुकेश खेतारिया है जो कि गुजरात के अमरेली जिला का रहने वाला है। मुकेश ने खुद के पास रखी एके 47 राइफल से खुद को गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक यह घटना 16 दिसंबर को घटी। सूत्रों ने बताया कि मुकेश की ड्यूटी जीयो गार्डन के गेट नंबर 5 नंबर गेट पर थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई और फिर लोगों ने देखा कि सिपाही ने खुद को गोली मार ली है। 

 

सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को मिली तो पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने हालात का जायजा लिया और घटनास्थल पर मौजूद सबूतों को इकट्ठा किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तुरंत ही मुकेश को सायन अस्पताल लेकर गई। यहां डॉक्टरों ने सीआईएसएफ जवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से जवान की एके 47 और 29 राउंड लाइव गोलियां मिली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मुकेश के पिता खोडाभाई को दे दी है। इस मामले में बीकेसी पुलिस ने एडीआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट चुकी है। 

 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके में तैनात सीआरपीएफ 227 वाहिनी के जवान ने अपने सर्विस रायफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर अत्महत्या कर ली। जवान ने आत्महत्या क्यों की थी इस बात का खुलासा अबतक नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जगदलपुर मेकाज रेफर किया गया। बता दें कि इस टना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बता दें कि मृत जवान का नाम गौकरण था जो कि मानपुर मोहला के रहने वाले थे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्य कर ली है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here