Metro में पब्लिक के बीच जाकर ऐसा करने लगी लड़की, यात्रियों की नहीं हट रही थीं नजरें

0
659
Girl's stunt goes viral in Delhi Metro
Girl's stunt goes viral in Delhi Metro

Delhi Metro Video: आपने अभी तक दिल्ली मेट्रो में ही इंफ्लुएसर्स को डांस करते, एक्टिंग करते या फिर स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन अब यह सिलसिला अन्य मेट्रो के भीतर भी शुरू हो गया है. दिल्ली के अलावा कई अन्य शहरों में भी मेट्रो चल रही हैं और वहां के लोग भी दिल्ली मेट्रो के जैसे वीडियो शूट करने के लिए मेट्रो ट्रेन के अंदर पहुंच गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की पब्लिकली स्टंट करते हुए नजर आई. हालांकि, यह सब मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन नियमों के विरुद्ध है. बेंगलुरु के मेट्रो में एक लड़की धांसू अंदाज में स्टंट करती हुई नजर आई.

वीडियो में मेट्रो कोच के भीड़ भरे इंटीरियर के बीच स्टंट करने में मशगूल एक लड़की को देखा जा सकता है. उसके एक्शन्स ने लोगों को हैरान कर दिया. जैसे ही वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वायरल होना शुरू हो गया. इसे इंस्टाग्राम पर मीशा शर्मा नाम के एक यूजर के अकाउंट से शेयर किया, जिससे इस घटना के बारे में चर्चा और तेज हो गई.

 

वीडियो देखकर लोगों ने कही ऐसी बात: अपलोड होने के बाद से वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे इसे देखने वालों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने लड़की द्वारा किए गए स्टंट की सराहना की तो कुछ ने जानबूझकर वीडियो बनाने की बात कही, जिससे इंटरनेट पर पॉपुलैरिटी हासिल हो सके. ढेर सारे कमेंट्स के बीच एक यूजर ने कहा, “आत्मविश्वास चाहिए ये करने के लिए.” एक यूजर ने कहा कि यह तो दिल्ली मेट्रो लाइट वर्जन है. एक तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “एक दिन तू मुंह फोड़कर ही मानेगी.” चौथे यूजर ने लिखा, “यह बेंगलोर मेट्रो का है. आपने गलती से जयपुर मेट्रो लिख दिया. मैं उस मेट्रो में पीछे ही था.”

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here