इन दिनों सोशल मीडिया पर एयरलाइन से जुड़ी घटनाओं का वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में इंडिगो फ्लाइट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यात्री बीच रास्ते में क्रू मेंबर्स से प्लेन की खिड़की खोलने का आग्रह कह रहा है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर यात्री के खिलाफ गुस्सा निकाला. हाल ही में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा चेन्नई-तिरुचिरापल्ली इंडिगो उड़ान के इमरजेंसी एग्जिट के दरवाजे को गलती से ‘खोलने’ पर हंगामा मचा था.
इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई क्लिप में एक यात्री (एक गैलरी वाली सीट पर बैठा हुआ) एक इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट से खिड़की खोलने के लिए कह रहा है ताकि वह अपना गुटखा थूक सके. यात्री के इस रिक्वेस्ट पर क्रू मेंबर्स के साथ-साथ फ्लाइट में मौजूद अन्य लोग हंसते हुए नजर आ रहे हैं. तब से इस क्लिप को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों ‘लाइक’ मिल चुके हैं.