ISRO Scientist Salary: जानते हैं, इसरो के वैज्ञानिकों को कितना मिलता है वेतन?

0
1566
How much salary do ISRO scientists get?
How much salary do ISRO scientists get?

ISRO Salary And Facilities : चन्द्रयान 3 से अंतरिक्ष में अपनी ताकत बढ़ाने और भारत के विश्वभर में इतिहास रचने के बाद अब इंटरनेट पर लोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और उनके वैज्ञानिकों के बारें में हर चीज सर्च करने में जुटे हुए है। इसमें कैसे इसरो का वैज्ञानिक बन सकते है? वैज्ञानिकों को कितनी सैलरी मिलती है, क्या क्या सुविधाएं मिलती है, आदि-आदि । तो चलिए जानते है इन सवालों के सारे जवाब….

 

कितनी मिलती है इसरो वैज्ञानिकों को सैलरी?

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में नौकरी करने वाले हर व्यक्ति को पद के हिसाब से अलग अलग सैलरी और सुविधाएं मिलती है। वही इसमें चपरासी से लेकर वैज्ञानिकों तक की भर्तियां भी अलग अलग स्तर की परीक्षाओं के माध्यम से होती है।वही ग्रेजुएट वालों के लिए ISRO में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती की जाती है।

चुनिंदा पदों के लिए 15600 रुपये से लेकर 39100 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाती है,इसके अलावा विभिन्न भत्ते और लाभ भी दिए जाते हैं।

इसरो में इंजीनियर्स को शुरुआती सैलरी 37,400 से 67,000 तक मिलती है।इसमें भत्ते शामिल नहीं है, अगर उन्हें भी जोड़ दिया जाए तो यह 1 लाख तक पहुंच सकती है।

इसरो में सीनियर साइंटिस्ट को शुरूआती सैलरी 75,000 से 80,000 के बीच मिलती है। इसके बाद पद-ग्रेड के हिसाब से सैलरी में बदलाव होता है।

इसरो जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वार्षिक पोस्ट पैकेज संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को प्रदान किया जाता है, इसके लिए सालाना पैकेज 3 लाख से 3.50 लाख रुपये सालाना के बीच हो सकता है।

इसके अलावा डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट की सैलरी 2,05,400, आउटस्‍टैंडिंग साइंटिस्‍ट की 1,82,200 साइंटिस्ट/इंजीनियर- एच की 1,44,200 ,साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसजी की 1,31,100 और साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ की सैलरी 1,18,500 रुपए तक होती है।इसमें भत्ते भी शामिल है।

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक को 75,500 – 80,000 रुपये ,उत्कृष्ट वैज्ञानिक को 67,000- 79,000 रुपये ,साइंटिस्ट/इंजीनियर- एच एंड जी को 37,400 – 67,000 रुपये, साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसजी को 37,400 – 67,000 रुपये ,साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ को 37,400 – 67,000 रुपये ,साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसई और एसडी को 15,600 – 39,100 रुपये सैलरी के तौर पर मिलते है।

सभी चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज और नौकरी की सिक्योरिटी के साथ-साथ कैरियर ग्रोथ के कई अवसर भी मिलते है। एक बार प्रोबेशन अवधि समाप्त हो जाने पर वे अपने परफॉर्मेंस, सीनियोरिटी और अनुभव के आधार पर प्रमोशन, यदि कोई हो, तो उसमें भाग लेने के योग्य होते है।

यदि वे प्रमोशन के लिए परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो उन्हें उच्च पद पर पदोन्नति मिलती है और वे उच्च वार्षिक पैकेज और लाभ प्राप्त करने के योग्य बन जाते है।

 

क्या क्या मिलती है सुविधाएं

इसरो के वैज्ञानिकों को सैलरी-भत्तों के साथ साथ IAS-IPS ऑफिसरों की तरह कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं।इसमें, घर, ट्रांसपोर्ट, सिक्योरिटी जैसी चीजें शामिल हैं। इसके साथ ही ये सीधे केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं तो इनकी सैलरी भी समय पर आ जाती है।

महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता,.परिवहन भत्ते, नई पेंशन योजना आदि का लाभ मिलता है।इसके अलावा स्वयं और आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधाएं, रियायती कैंटीन, सीमित क्वार्टर सुविधा (एचआरए के बदले में),लीव ट्रैवल कंसेशन, ग्रुप बीमा,हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड और अन्य भत्ते भी दिए जाते है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here