पंजाब के जालंधर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक इलाके में आगजनी की घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में शिकार हुआ परिवार भाजपा कार्यकर्ता का था. पार्टी कार्यकर्ता यशपाल घई, उनकी बहू और तीन मासूम बच्चियों शामिल हैं. हादसे में बुरी तरह से घायल हुआ भाजपा कार्यकर्ता का बेटा इंद्रपाल अस्पताल में भर्ती था लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. आइए आपको बताते हैं कि यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा रविवार की रात हुआ. पूरा परिवार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा वर्ल्ड कप मैच देख रहा था. इस बीच अचानक घर के फ्रिज में एक जोरदार धमाका हुआ और पूरे घर में आग लग गई. धमाके की आवाज सुनते ही पड़ोसी दौड़कर आए तो देखा पूरे घर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया.
फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने की वजह से पूरे घर में भीषण आग लग गई थी. इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों को कई घंटे आग को काबू करने में लगे. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घर में बुरी तरह से झुलसे से लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने परिवार के तीन सदस्यों को मृत घोषित कर दिया जबकि 3 की हालत गंभीर देखो ने एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उन तीनों पीड़ितों की भी मौत हो गई. इस घटना के दौरान यशपाल की पत्नी बलवीर कौर पड़ोस के किसी घर में गई हुई थी, इस वजह से वह सुरक्षित बच गई.
बताया जा रहा है कि अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर फ्रिज खरीदा गया था. देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता पहुंचे. सभी नेताओं ने परिवार में बच्ची बुजुर्ग महिला और मृतक यशपाल की पत्नी से मुलाकात की.