घर के बाहर खड़े शख्स पर हुई फायरिंग तो झाड़ू लेकर दौड़ पड़ी महिला, भागने पर हुए मजबूर

0
1355
When firing was done at a person standing outside the house, the woman ran with a broom and was forced to run away.
When firing was done at a person standing outside the house, the woman ran with a broom and was forced to run away.
Advertisement

हरियाणा के भिवानी में हुई एक फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो दिखाई दे रहा है कि में घर के बाहर खड़े एक शख्स पर दो बाइक से आए चार से पांच लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में शख्स को गोलियां लगीं वह घर में घुसकर किसी तरह बचने की कोशिश करता नजर आया। हालांकि इसी दौरान एक महिला फायरिंग कर रहे लोगों पर झाड़ू लेकर दौड़ पड़ी।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिम ट्रेनर रवि की हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए हरिकिशन उर्फ हरिया पर 27 नवंबर को उस वक्त फायरिंग हो गई, जब वह घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान दो बाइक से चार लोगों वह पहुंचे और फायरिंग कर दी। हरिया को तीन गोलियां लगीं, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

फायरिंग की आवाज सुनकर एक महिला वह पहुंची, जिसके हाथ में झाड़ू था। झाड़ू लेकर ही महिला फायरिंग कर रहे लोगों की तरफ दौड़ पड़ी, इसके बाद वह बाइक से भाग निकले। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला फायरिंग के बीच में महिला झाड़ू लेकर आ गई और उससे बदमाशों को खदेड़ने लगी।

 सोशल मीडिया पर इस गोलीबारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ये भारत की नारी है, लाठी से ही फायरिंग करने वालों का सामना करने दौड़ पड़ी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हरियाणा में रामराज्य चल रहा है ,अपने घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर 2 बाइक से आए युवकों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाई गई। खट्टर साहब आपकी सरकार में गुंडे बेलगाम हो गए हैं।

 संदीप ठाकुर ने लिखा, ‘CCTV वीडियो में आप देख सकते हैं अगर यह बुजुर्ग महिला लठ लेकर नहीं आई होती तो घर में घुसकर वह लोग मारते… बंदूक धारी लठ के डरके मारे दुम दबाकर भाग गए। बुजुर्ग महिला की दिलेरी की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।’ आशीष नाम के यूजर ने लिखा, ‘नमन है माता जी को जिन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई अन्यथा कई जगह ऐसे मामलों में लोगों की भीड़ इकट्ठी तो हो जाती है और सिर्फ तमाशा ही देखते रहते है या वीडियो बनाते रहते है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here