मुखानी स्थित नहर कवरिंग रोड पर टूटी सड़क से वाहन बचाने के लिए बाइक सवार ने कट मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा 13 वर्षीय छोटा भाई मिक्सर ट्रक के नीचे आ गया और हादसे में बुरी तरह कुचल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चालक बड़ा भाई घायल हो गया। इस घटना के दौरान मिक्सर ट्रक चालक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार मूलरूप से रायपुर टांडा बरेली निवासी गौरीलाल पनचक्की गली में परिवार संग रहते हैं। वह बंटाई का काम करता है। उसके चार बच्चे हैं। जिसपर सोमवार शाम को गौरीलाल का बड़ा बेटा ललित अपने 13 वर्षीय छोटे भाई अर्जुन के साथ सिलिंडर लेकर मुखानी चौराहे से पनचक्की की ओर घर को जा रहा था।



