तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर बोगी को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत और दूसरा घायल

0
0
A high-speed container collided with a tractor bogie, killing one on the spot and injuring another.
A high-speed container collided with a tractor bogie, killing one on the spot and injuring another.
Advertisement

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पनियाला गांव के पास हाईवे पर आज सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक ट्रैक्टर बोगी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी अकबर (38) की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि उसका साथी शब्बीर घायल हो गया है।बता दें की जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी अकबर ट्रैक्टर बोगी में ईंट लेकर पनियाला गांव के पास हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर बोगी को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की अकबर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी शब्बीर घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस ने अकबर के शव को कब्जे में लिया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here