नौवीं की छात्रा बनी मां…अस्पताल में बच्ची को दिया जन्म, फेसबुक से हुई थी आरोपी से पहचान

0
2
A ninth-grade student became a mother...gave birth to a baby girl in the hospital; she had met the accused through Facebook.
A ninth-grade student became a mother...gave birth to a baby girl in the hospital; she had met the accused through Facebook.

नैनीताल नगर में किशोरी के मां बनने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो में मुकदमा दर्ज युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। किशोरी नैनीताल के ही एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है।पुलिस के अनुसार पेट में दर्द होने पर शुक्रवार सुबह पांच बजे एक महिला अपनी बेटी को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंची।

अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों को किशोरी के गर्भवती होने का पता चला तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक किशोरी ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया। किशाेरी के बच्ची को जन्म देने की खबर शहर में फैल गई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी व उसकी मां से पूछताछ की। पूछताछ में अल्मोड़ा निवासी सूरज पर किशोरी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे। पूछताछ में सामने आया कि अल्मोड़ा से तीन वर्ष पहले काम की तलाश में युवक नैनीताल पहुंचा था और यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा।

दो साल पूर्व युवक की फेसबुक पर ही किशोरी से पहचान हुई थी। किशोरी की मां घरों में और पिता होटल में काम कर परिवार चलाते हैं। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसपी यातायात और अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी युवक के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here