राज्य के उत्तरकाशी जनपद से ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद के पुरोला की देवधुंग से ईसाई मिशनरियों की एक संस्था द्वारा धर्म परिवर्तन कर इआई धर्म को अपनाने का मामला सामने आया।
ग्रामीणों ने कहा कि केरल से आए ईसाईयों की संस्था द्वारा ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन करवा कर ईसाई धर्म अपनाने को कहा जा रहा है।बताया जा रहा है कि मामला बीते शुक्रवार का है जहां पुरोला में किसी भवन में एकत्रित हुए कुछ नेपाली मूल के नागरिक और कुछ ईसाई धर्म के लोग एक जगह पर एकत्रित हुए थे जहां कुछ सजावट और साथ ही उपहार भी थे।इस बात का पता जब गांव वालों को चला तो वे वहां पहुंचे जिसके बाद हिंदू संगठनों और वहां एकत्रित लोगों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह लोग धर्म परिवर्तन करवाने के लिए ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें घटनास्थल से कुछ धर्म विशेष की किताबें और अन्य सामान भी प्राप्त होगा जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए संबंधित पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही पुलिस से आरोपित व्यक्तियों के लिए उचित कार्रवाई की भी मांग की।