
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपने नाम को झूठे तरीके से घसीटने के आरोप में दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
इसके साथ ही, देहरादून के डालनवाला थाने में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर, उनकी कथित पत्नी उर्मिला सनावर, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी), आम आदमी पार्टी (आप) और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। गौतम ने आरोप लगाया है कि यह सब एक सुनियोजित आपराधिक साजिश का हिस्सा है, जिसका मकसद उनकी छवि खराब करना, भाजपा को बदनाम करना और राज्य में अशांति फैलाना है।


