
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति निकेतन में हॉर्स राइडिंग एरिना और फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण कर सकती हैं। सोमवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उनके प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में डॉ. गुप्ता ने राष्ट्रपति उद्यान सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी अजय सिंह, एमएनए नमामि बंसल समेत कई अधिकारी शामिल हुए। कई निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की गई।राष्ट्रपति निकेतन के सामने 132 एकड़ भूमि पर राष्ट्रपति उद्यान आकार ले रहा है।
अगले साल तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। जनसहभागिता, संस्कृति और नागरिक गौरव के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किए जा रहे इस उद्यान के भीतर थीम आधारित फूलों और वनस्पतियों के बाग, तितली गृह और पक्षीशाला, सुरम्य झील जैसे प्रमुख आकर्षण होंगे।देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ इस उद्यान की पहचान का अहम हिस्सा होगा। उद्यान में पैदल एवं साइकिल ट्रैक, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 800 से अधिक लोगों की क्षमता का एक मुक्ताकाशी रंगमंच, सार्वजनिक पुस्तकालय एवं फूड प्लाजा भी होगा।



