उत्तराखंड: हॉर्स राइडिंग एरिना और फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण कर सकती हैं राष्ट्रपति, नया आकर्षण, आएंगे छह घोड़े

0
0
Bollywood actress Urvashi Rautela visited Baba Jageshwar and prayed for the happiness and prosperity of the state.
Bollywood actress Urvashi Rautela visited Baba Jageshwar and prayed for the happiness and prosperity of the state.
Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति निकेतन में हॉर्स राइडिंग एरिना और फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण कर सकती हैं। सोमवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उनके प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में डॉ. गुप्ता ने राष्ट्रपति उद्यान सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी अजय सिंह, एमएनए नमामि बंसल समेत कई अधिकारी शामिल हुए। कई निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की गई।राष्ट्रपति निकेतन के सामने 132 एकड़ भूमि पर राष्ट्रपति उद्यान आकार ले रहा है।

अगले साल तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। जनसहभागिता, संस्कृति और नागरिक गौरव के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किए जा रहे इस उद्यान के भीतर थीम आधारित फूलों और वनस्पतियों के बाग, तितली गृह और पक्षीशाला, सुरम्य झील जैसे प्रमुख आकर्षण होंगे।देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ इस उद्यान की पहचान का अहम हिस्सा होगा। उद्यान में पैदल एवं साइकिल ट्रैक, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 800 से अधिक लोगों की क्षमता का एक मुक्ताकाशी रंगमंच, सार्वजनिक पुस्तकालय एवं फूड प्लाजा भी होगा।

हॉर्स राइडिंग एरिना होगा नया आकर्षण, आएंगे छह घोड़े

एरिना राष्ट्रपति निकेतन परिसर का वह हिस्सा है, जहां राष्ट्रपति के अंगरक्षकों (पीबीजी) के घोड़े रखे जाते हैं। यह 1838 में गवर्नर जनरल के अंगरक्षकों के घोड़ों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर के रूप में स्थापित किया गया था। आम लोग प्रेजीडेंट्स बॉडीगार्ड के घोड़ों की सवारी एवं देखभाल के तौर-तरीकों का नजदीक से देख सकेंगे। इसमें राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली से प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड के छह घोड़े लाए जा रहे हैं। वहीं पर्वतीय वास्तुशैली पर आधारित फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है। 32 मीटर लंबे, चार मीटर चौड़े इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण छह माह में ही पूरा हो गया। राष्ट्रपति सचिवालय के जनसंपर्क अधिकारी कुमार समरेश ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इनका लोकार्पण कर सकती हैं।

20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन का लोकार्पण किया था। चार माह में राष्ट्रपति निकेतन में 4,753 और राष्ट्रपति तपोवन में 15,567 लोगों ने भ्रमण किया। निर्माणाधीन राष्ट्रपति उद्यान में प्रतिवर्ष 20 लाख लोगों के आने का अनुमान है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here