पहाड़ी इलाके में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं.जिन घटनाओं से कई परिवारों की खुशियां एक पल में छिन जाती हैं. ऐसे ही एक सड़क दुर्घटना की खबर पिथौरागढ़ के धारचूला के सामने आई है. जहां एक नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के धारचूला तहसील के रहने वाले देवेंद्र सिंह धामी की शादी बीते दिनों स्याकुरी क्षेत्र की पूजा से हुई थी।
दोनों पति-पत्नी अपने परिवार के साथ दुरकोण की रस्म पूरी करने पूजा के मायके गए थे. रस्म को पूरी करके वापस लौटते हुए तवाघाट छिरकिला मोटर मार्ग पर उनकी कार अचानक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. जहां मौके पर ही पूजा की मौत हो गई और उनके पति देवेंद्र धामी,कार चालक भरत सिंह, 15 वर्षीय मल्लिका एवं सूर्या काफी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कराकर घायलों को खाई से बाहर निकाला. उसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. मृतिका पूजा के शरीर को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जैसे ही घटना की खबर परिवार जनों को मिली उनकी सारी खुशियां पल भर में मातम में बदल गई.