उत्तराखण्ड में भयावह सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
आए दिन सड़क हादसों में दर्दनाक मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं अभी ताजा मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है जहां से 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है।हादसा पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 33 किलोमीटर दूर रणगांव के पास हुआ। जहां एक कार 400 मीटर नीचे गहरी खाई में समा गई।बताया जा रहा है हादसे में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक डीडीहाट के शाखा प्रबंधक और कैशियर की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान रवि कुमार मेहता पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी उत्तर प्रदेश और त्रिवेणी माधव पलडिया पुत्र नवीन चंद्र पलडिया निवासी भीमताल के रूप में हुई।रवि कुमार उत्तराखंड ग्रामीण बैंक डीडीहाट में शाखा प्रबंधक के पद पर और त्रिवेणी माधव पलाडिया कैशियर के पद पर कार्यरत थे।
हादसा का पता तब चला जब वे नैनीताल किसी समारोह में सम्मिलित होने आए थे ।परंतु वापस डीडीहाट ना पहुंचने पर उनके वापस ना आने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की पुलिस ने उनकी मोबाइल की लोकेशन जांची तो उनकी आखिरी लोकेशन पिथौरागढ़ के हचीला के पास के आसपास सुनिश्चित हुई। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची काफी देर तक खोजबीन करने के बाद पुलिस की 400 मीटर नीचे खाई में एक दुर्घटनाग्रस्त कार दिखाई दी जिसमें दोनों व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई। मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिवारजनों में कोहराम मच गया । हालांकि यह हादसा किस कारण हुवा इसका अभी पता नहीं चल पाया है।