उत्तराखंड के लोग अपनी मदद करने की भावना और ईमानदारी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं पहाड़ों में रहने वाले लोगों को अक्सर बाहर से आए लोगों की मदद करते हुए देखा जाता है बात उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की हो या उनका कुछ खोया हुआ सामान लौटाने की पहाड़ के लोगों ने हमेशा अपनी ईमानदारी का परिचय करवाया है।
ऐसी ही एक नेक घटना सामने आई हैं राज्य के चंपावत जिले से जहां किसी होटल में रुक कर चाय नाश्ता करने वाले यात्रियों का लाखों का सोने से भरा बैग और कुछ नगदी होटल में ही छूट जाता है लेकिन होटल के मालिक ने सामान को उनके मालिक तक पहुंचा कर इमानदारी की मिसाल पेश की। इसके साथ ही लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कृष्ण अग्रवाल जो कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के रहने वाले हैं वह अपने परिवार के साथ धारचूला से हल्द्वानी जा रहे थे ।यात्रा के दौरान वे चंपावत के रावत भोजनालय नाम के होटल में चाय नाश्ता करने के लिए रुकते हैं और अपना बैग भी अपने साथ लेकर होटल में जाते हैं लेकिन भूलवश उनका बैग होटल में ही छूट जाता है ।बता दें कि बैग में लगभग 10 तोला सोना और ₹50000 नगद थे जब वे वापस अपनी गाड़ी में बैठकर हल्द्वानी की तरफ जा रहे होते हैं तो रास्ते में उन्हें बैग अपने पास ना होने का पता चलता है जिसके बाद वे बहुत परेशान हो जाते हैं और बैग के खो जाने की सूचना पुलिस को देते हैं। पुलिस जब मामले में छानबीन शुरू कर ती है और होटल तक पहुंचती है तो होटल के मालिक पुष्कर रावत उन्हें बैग वहां छूटने के बारे में बताते हैं और बिना किसी हिचकिचाहट के बैग को पुलिस को सौंप देते हैं होटल के मालिक पुष्कर सिंह पुष्कर रावत की इस ईमानदारी की हर जगह चर्चा हो रही है। पुष्कर रावत रावत अपनी ईमानदारी के कारण आज समाज के लिए प्रेरणा बने हैं।