भारत में सभी लोग वैसे तो शाकाहारी भोजन खाना ही पसंद करते हैं. मगर मांसाहारी भोजन खाने वालों की संख्या भी कोई कम नहीं है. बहुत सारे लोग मांसाहारी भोजन खाना भी पसंद करते हैं . मांसाहारी भोजन में लोगों की ज्यादातर पसंद चिकन ही होता है और उसमें भी ज्यादातर लोगों को चिकन बिरयानी खाना बहुत ज्यादा पसंद है. मगर आजकल खाने में मिलावट होने के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं.
इसी विषय पर एक मामला देव भूमि उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रहा है. जहां की एक ढाबे में चिकन बिरयानी मांगने पर उन्हें भी बिरयानी परोस दी गई. यहां मामला उत्तराखंड राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर शहर के इंदिरा चौक पर स्थित एक ढाबे से सामने आ रहा है. जहां एक युवक डाबी पर चिकन बिरयानी खाने पहुंचा था. उसने ढाबे वाले से चिकन बिरयानी मंगवाई और उसे खाने लगा मगर सामने खड़े एक युवक ने बिरयानी में रेड बीफ मतलब बड़े पशुओं का मांस होने की आशंका जताई.
उत्तराखंड के रुद्रपुर में चिकन के नाम पर युवक को परोस दी बड़े की बिरयानी। pic.twitter.com/SJNOS9zkEd
— Ammar Khan (@AmmarSageer) March 11, 2023
जिसका पता लगते ही इस मामले के शिकार हुए युवक ने दुकानदार को बहुत ज्यादा खरी-खोटी सुनाई और दुकानदार से पूछा कि जब उसने चिकन बिरयानी मंगाई थी तो रेड्डी बिरियानी उसे क्यों परोसी गई. जिस पर दुकानदार यह कहता हुआ नजर आया कि चिकन बिरयानी खानी है तो मंगवा देते हैं. दोनों में से अभी तक किसी भी पक्ष ने एफ आई आर दर्ज नहीं कराई है. मगर इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है और सुर्खियां बटोर रही है. जिस पर लोग इस मामले का विरोध जताते हुए भी नजर आ रहे हैं. जितने भी बिरयानी को पसंद करने वाले युवक हैं कृपया करके ध्यान से बिरयानी का सेवन करें.