मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी की बैठक में प्रस्तुत किया वीडियो प्रेजेंटेशन

0
1
Chief Minister Dhami presented a video presentation at the meeting of Union Minister Gadkari in Delhi.
Chief Minister Dhami presented a video presentation at the meeting of Union Minister Gadkari in Delhi.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चल रहे व्यापक और अभूतपूर्व कार्यों का विस्तृत वीडियो प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।

सीएम धामी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क अवसंरचना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने विशेष रूप से चारधाम यात्रा को सुगम, सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए चल रही चारधाम महामार्ग परियोजना का जिक्र किया। इस परियोजना के तहत ₹12,769 करोड़ की लागत से प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का उन्नयन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से राज्य के कठिन भूभाग में भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी हो रही हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में 3,723 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विकसित हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि एनएचएआई द्वारा डिजाइन किए गए 597 किलोमीटर मार्गों में से 336 किलोमीटर से अधिक का कार्य पूरा हो चुका है। हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी और काठगोदाम जैसे प्रमुख शहर अब चौड़ी और सुरक्षित सड़कों से बेहतर तरीके से जुड़ चुके हैं।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तथा देहरादून और हरिद्वार बाइपास जैसी परियोजनाएं जल्द ही यातायात को तेज, सुरक्षित और सुगम बनाएंगी।बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here