अक्सर उत्तराखंड में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण अपनी जान गवा कर रहे हैं इसी कड़ी में प्रदेश से एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल है बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पिथौरागढ़ का है जिसमें एक माता पिता अपने 4 साल के बच्चे को लेकर पिथौरागढ़ के बीडी पांडे अस्पताल में लेकर पहुंचते हैं वह 4 साल का बच्चा गंभीर रूप से बीमार था उसके परिजन उसे बीडी पांडे अस्पताल लेकर गए थे लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया।
बता दे की वीडियो 3 से 4 दिन पुराना है इस वीडियो में एक आदमी अपने बच्चे को कंधे पर रखकर अस्पताल के बाहर रो रहा है संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि पिथौरागढ़ के बी डी पांडे जिला अस्पताल में माता पिता अपने 4 वर्ष के बच्चे को लेकर पहुंचते हैं बता दें कि बच्चे की हालत गंभीर थी जब बच्चे को इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने ओपीडी का समय बता कर माता पिता को ओपीडी में दिखाने के लिए कहा बता दें कि उसके बाद बच्चे की मां ओपीडी का पर्चा भरने गई उस दौरान ओपीडी में काफी मरीज लाइन में लगे थे अधिक भीड़ होने के कारण बच्चे की मां लाइन में लगी थी लेकिन ओपीडी पर्चा बनाने के दौरान ही बच्चे ने बाहर दम तोड़ दिया
बता दे कि उसके बाद पिता अपने 4 वर्ष के बच्चे को लेकर अस्पताल के बाहर बैठ गया वह बच्चे को अपने कंधे में रखकर अपना सर पकड़ कर रो रहा था वही बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है इस संपूर्ण घटना का वीडियो वहीं मौजूद एक शख्स ने बना लिया था जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
संपूर्ण मामले में अस्पताल के सीएमएस जीएस नब्याल का बयान सामने आया है उन्होंने बताया कि 4 वर्षीय बच्चा उत्तराखंड पिथौरागढ़ के बिशाद गांव का है यह 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से बीमार था उसके शरीर के आंतरिक अंगों में खून जम गया था बच्चे के परिजनों ने उसे इमरजेंसी डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद जब डॉक्टर इलाज के दौरान बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे तो बच्चे ने दम तोड़ दिया।