इन दिनों उत्तराखंड की सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राज्य में विभिन्न जगह निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं बता दें कि हाल ही में अचानक सीएम पुष्कर सिंह धामी दून मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर उन्होंने सुविधाओं का जायजा लिया।
बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी दून मेडिकल कॉलेज में जाकर मरीजों का हालचाल जाना साथ ही उनके साथ बातचीत भी की इसी बीच उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले खाने को भी ग्रहण किया जिससे उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी परखी उन्होंने मरीजों की सेवा को भगवान की सेवा के स्वरूप बताया
उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए आधी बीमारी तो ऐसे ही दूर हो जाती है इसके साथ ही सेवा भाव भी होना चाहिए साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता को लेकर भी अस्पताल को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता होनी चाहिए स्वच्छता के कारण ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल को ऐसी व्यवस्थाओं को बनाने के लिए कहा जिसमें इलाज करने आने वाले मरीजों को अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े साथ ही उनके मरीजों के परिजनों के लिए भी उचित व्यवस्था करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए
बता दे कि निरीक्षण करने के दौरान सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया।