देश की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से पीछे नहीं है. आए दिन हम उनकी प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में सुनकर और भी ज्यादा गौरवान्वित महसूस करते हैं और सबसे ज्यादा गर्म तब महसूस होता है जब पहाड़ी राज्यों की रहने वाली बेटियां बिना किसी ज्यादा बड़ी सुख सुविधाओं के बाद भी अभूतपूर्व उपलब्धियां प्राप्त करती हैं. ऐसे ही उत्तराखंड की एक बेटी ने समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है.
होनहार बेटी का नाम प्रिया भंडारी है. जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के तोलीपाटा गांव की रहने वाली है. प्रिया भंडारी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर बन गई है. प्रिया भंडारी की इस उपलब्धि से उनके पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गुरना न्याय पंचायत क्षेत्र के तोलीपाटा गांव की रहने वाली प्रिया भंडारी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर बन गई है. प्रिया भंडारी को पहली तैनाती पंजाब के अमृतसर में दी गई है.
सबसे खास बात या निकल कर आ रही है कि प्रिया भंडारी की छोटी बहन अंकिता का भी पिछले दिनों ही विदेश मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी(ASO) के पद पर चयन हो चुका है. प्रिया भंडारी बचपन से ही सुरक्षा बल में तैनात होने का सपना देखा करती थी. प्रिया भंडारी की मां लीला भंडारी तोली पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत है. प्रिया भंडारी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है.