देहरादून से लखनऊ जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च से नियमित चलेगी… टाइम टेबल, किराया जान लीजिए

0
72
Dehradun to Lucknow Junction Vande Bharat Express will run regularly from 26th March... Know the time table, fare.
Dehradun to Lucknow Junction Vande Bharat Express will run regularly from 26th March... Know the time table, fare.

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच शुरू की गई नई वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च से यात्रियों के लिए नियमित रूप से चलाई जाएगी। रेलवे ने लखनऊ- देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का के संचालन का आदेश जारी कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। टिकट बुकिंग अभी शुरू नहीं की गई है। रेलवे की ओर से इसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी। 8 कोच वाली यह ट्रेन 8 घंटे में 590 किलोमीटर का सफर तय करेगी। सुबह में इस ट्रेन पर सवार होकर लोग दोपहर तक लखनऊ से देहरादून पहुंच सकते हैं। वहीं, दोपहर में इस ट्रेन पर सवार होकर रात तक लखनऊ वापस आया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को देहरादून- लखनऊ जंक्शन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब लखनऊ जंक्शन से देहरादून वंदे भारत के संचालन की तारीख तय होते ही रेलवे की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। देश की हाईस्पीड ट्रेन के संचालन को लेकर रूट के अन्य ट्रेनों को लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है। 26 मार्च से यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 5:15 बजे खुलेगी।

लखनऊ जंक्शन से खुलने वाली वंदे भारत के बरेली जंक्शन पर सुबह 8:35 बजे, मुरादाबाद में 9:57 बजे और हरिद्वार में दोपहर 12:15 बजे पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। वहीं, यह ट्रेन देहरादून दोपहर 1:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22546- वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून जंक्शन से दोपहर 2:25 बजे खुलेगी। इसके हरिद्वार में दोपहर 3:31 बजे, मुरादाबाद में शाम 5:45 बजे, बरेली में शाम 7:05 बजे और लखनऊ जंक्शन पर रात 10:40 बजे पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here