देहरादून: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी के साथ बढ़ता नजर आ रहा है वही खबर यह भी है की इस माह के अंदर अंदर एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ने लगेंगे।
जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है और इसे आम जनता के लिए इस वर्ष दिसंबर तक शुरू किया जाना है। साथ ही जिस प्रकार पहले रात दिन चलने वाले वाहनों के कारण जानवरो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब उसका भी समाधान एनएचएआई ने निकाल लिया है। एनएचएआई ने कई जगह साउंड बैरियर्स स्थापित किए है जो गाड़ियों के शोर को काफी हद तक कम करने का काम करेंगे।
आपको यह भी बता दे की इस एक्सप्रेसवे को 4 खंडों में विभाजित किया है जिसका 208 किलोमीटर का क्षेत्र कई वन क्षेत्रों से गुजरता है। गणेशपुर से आशारोडी का लगभग 20किलोमीटर का क्षेत्र घने जंगलों तथा राजाजी नेशनल पार्क से होते हुए भी जाता है। गणेशपुर से मोहंड तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण हुआ है जो बरसती नदी पर स्थित है जिसकी दूरी 12 किलोमीटर बताई जा रही है। इस सड़क पर लगे साउंड बैरियर्स का असर बहुत ही कारगर देखा गया है जिससे सड़क पे आने जाने वाले जंगली जानवरों को भी काफी मदद मिलेगी। बैरियर की सहायता से गाड़ियों की लाइट व आवाज जानवरो को परेशान नहीं करेगी जिससे वह आराम से सड़क के नीचे या आस पास घूम पाएंगे।
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दो भागो में बांटा गया था जिसमें से गनेशपुर एलिवेटेड सड़क का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा आगे का कार्य जारी है। यह भी बताया जा रहा है की नवम्बर के माह में इस सड़क का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा जिसके बाद ही इसे जनता के लिए खोला जायेगा।