उत्तराखंड: जंगल में घास लेने गई महिला पर हाथी का हमला, सूंड से उठाकर पटका..हालत गंभीर

0
15
Elephant attacked a woman who went to collect grass in the forest in Kotdwar
Elephant attacked a woman who went to collect grass in the forest in Kotdwar

पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले की खबर लगातार सामने आती जा रही है. कुछ ही दिनों पहले देहरादून में एक गुलदार एक 4 साल के बच्चे पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. ऐसी एक खबर उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार क्षेत्र से सामने आ रही है.

यहां अपनी गायों के लिए जंगल की ओर चारा लेने गई हुई महिला को हाथी ने हमला करके पटक दिया. महिला का नाम सुलोचना देवी(55) पत्नी स्व. पुष्कर सिंह बताया जा रहा है. सुलोचना देवी सनेह कोटड़ीढांग की रहने वाली है. यह घटना मंगलवार की सुबह खुशी जब सुलोचना देवी चारा पति लेने गई हुई थी.

तभी अचानक से झाड़ियों से निकलकर हाथी ने सुलोचना देवी पर हमला कर दिया. हाथी ने सबसे पहले महिलाओं को दौड़ाया और फिर सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया. सुलोचना देवी के साथ गई हुई महिलाओं ने जब चिल्लाना शुरू किया. तो उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर हाथी वहां से भाग खड़ा हुआ.

इसके बाद महिलाओं ने इस घटना की सूचना वन विभाग और सुलोचनादेवी के परिजनों को दी. जिसके बाद सुलोचनादेवी को बेस पसंद दाल में भर्ती कराया गया जहां अब उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here