उत्तराखंड: जंगल से निकलकर गिरिजा मंदिर के पुल पर पहुंचा गजराज, रात में सीढ़ियां चढ़ते कैमरे के कैद

0
1
Escaped from the forest and reached the bridge of Girija Temple, the elephant was caught on camera climbing the stairs at night.
Escaped from the forest and reached the bridge of Girija Temple, the elephant was caught on camera climbing the stairs at night.

अक्सर ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में चढ़ने वाला हाथी गिरिजा मंदिर क्षेत्र में घूम रहा है। रात में हाथी की गिरिजा मंदिर पुल पर चढ़ते हुए फोटो सीसीटीवी में कैद हुई है। बता दें कि रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के वन क्षेत्र के अंतर्गत गिरिजा मंदिर स्थित है।

ऐसे में यहां वन्य जीवों की मौजूदगी रहती है।यह पूरा क्षेत्र जंगली जानवरों की मौजूदगी वाला है। एक हाथी भी आए दिन यहां पुल पर घूमता रहता है। शुक्रवार की तड़के तीन बजे भी एक हाथी फिर से गिरिजा मंदिर के समीप बने पुल की सीढ़ियां आसानी से चढ़कर ऊपर पहुंच गया।हाथी काफी देर तक घूमता रहा। इसके बाद वह जंगल को चला गया। इससे पहले भी हाथी पुल पर आ चुका है। जानकारों का कहना है कि हाथी ऊंचे क्षेत्रों में आसानी से आवाजाही कर लेता है। हाथी पर पुल पर चढ़ने की यह वीडियो मंदिर समिति के सीसीटीवी में कैद हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here