पवित्रनगरी के नाम से जाने जाने वाला हरिद्वार आए दिन किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बना रहता है. ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है कि हरिद्वार के एक शख्स ने अपने आप को सीबीआई का अफसर बताकर एक युवती से सगाई कर ली. शादी का समय निकट आने से पहले ही युवती के भाई को अपने होने वाले जीजा पर शक हुआ उसने हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज किया और जब जांच हुई.
तब खुद को सीबीआई का अफसर बताने वाले युवक के सारे डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए. जिसके बाद उसी युवक को सहारनपुर के बेहट से गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवक अपने आप को सीबीआई का ऑफिसर बताकर सब लोगों को गुमराह कर रहा था.असल में उसका नाम वसीम आजम है. वसीम आजम ने 1 साल पहले युवती को यह बता कर सगाई की थी कि वह सीबीआई में डीसीपी के पद पर कार्यरत है. दोनों परिवारों में रिश्ता तय हो चुका था.
लड़के वालों ने भी है बताया कि लड़का सीबीआई में कार्यरत है. जैसे-जैसे शादी की तारीख करीब आई तब लड़की के भाई को वसीम आजम पर शक हुआ.लड़की के भाई ने 8 दिसंबर 2022 को हरिद्वार के बहादराबाद थाने में दर्ज कराई. हरिद्वार पुलिस ने जब युवक के दस्तावेज खंगाले तो बस सब के सब फर्जी निकले. युवक के अनुसार वह पटियाला में पोस्टेड था. आजकल आए दिन ऐसी धोखाधड़ी वाली खबरें सुनने में आती रहती है. लोगों को चाहिए कि वह शादी जैसे मामलों में सतर्क होकर किसी भी कार्य को करें.